फतेहपुर : प्राशिसं से 47 शिक्षक छह साल के लिए निष्कासित
प्राथमिक शिक्षक संघ (प्राशिसं) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह और महामंत्री विजय त्रिपाठी ने कहाकि प्रांतीय आह्वान पर एआरपी प्रक्रिया से दूरी बनाने के लिए कहा गया था। निर्देशित किया गया था कि एबीआरसी और एनपीआरसी से हटा किसी भी एआरपी सहित अन्य कार्य न करें।
यदि कोई शिक्षक यह कार्य करता है तो उसे संगठन विरोधी माना जाएगा। इसके बावजूद जिले के 47 शिक्षकों ने एआरपी की लिखित परीक्षा में आवेदन करते हुए प्रतिभाग किया है। इसलिए प्रांतीय निर्देश पर इन सभी शिक्षकों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन शिक्षकों से अब संगठन का कोई नाता नहीं रहेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्णय से शिक्षकों में चर्चा आम हो गई है।