रायबरेली : इंस्पायर अवार्ड योजना में 49 मॉडल स्वीकृत
इस योजना के तहत विद्यार्थी विज्ञान व तकनीक का प्रयोग कर सामाजिक विकास के क्षेत्र में समस्याओं का समाधान करने वाले नवाचारी प्रोजेक्ट तैयार करते हैं। प्रोजेक्ट स्कूल स्तर पर तैयार किए जाते हैं। प्रोजेक्ट की खंड, जिला व प्रदेश स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाती है। बेहतरीन प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी के लिए भी चयनित किया जाता है। डीआइओएस चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि योजना के तहत जिले के 49 बच्चों के मॉडल को स्वीकृति मिली है। चयनित बच्चों को मॉडल बनाकर विकास खंड, जनपद व राष्ट्रीय स्तर पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में लगाना होगा। डीआइओएस ने बताया कि यदि राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल स्वीकृत किया जाता है तो उसे आगे की शिक्षा के लिए भारत सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिले में पहली बार इतने बच्चों के मॉडल के स्वरूप को स्वीकृत किया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेधा का प्रस्तुतीकरण कर सकें। संबंधित विद्यालयों को सूचना भेजी जा चुकी है कि वह अपने बच्चों से मॉडल को तैयार करा कर भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लगने वाली प्रदर्शनियों में सहभागिता कर सकें।