जौनपुर : 500 ग्राम दूध पाउडर 63 बच्चों को पिलाया
जौनपुर में 500 ग्राम पाउडर दूध घोलकर 63 बच्चों में पिलाने का मामला मछलीशहर के अइलहा प्राथमिक विद्यालय का है। मिड-डे-मील के मीनू के अनुसार बुधवार को प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को सौ ग्राम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को डेढ़ सौ ग्राम शुद्ध दूध दिया जाना है। पड़ताल दौरान मछलीशहर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अइलहा में जागरण टीम जब सुबह लगभग 11.40 बजे पहुंची तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक बांकेलाल पांडेय वेतन निकालने गए थे। सहायक अध्यापक अमित कुमार नाविक ने बताया कि विद्यालय में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 160 है। जिसमें 63 छात्र-छात्रएं मौजूद हैं। छात्रों को मीनू के अनुसार भोजन में तहरी खिलाई गई, जबकि 500 ग्राम के पाउडर दूध का घोल बनाकर 63 बच्चों को दूध दिया गया।
भदोही के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय तलवा 70 बच्चों के लिए सात किलो चावल एक किलो आलू व आधा किलो मटर की तहरी बनाई गई थी। एक किलो पाउडर दूध में पानी मिलाकर 70 विद्यार्थियों को दूध पिलाने की खानापूर्ति की गई।
‘मिड-डे-मील में बच्चों को पाउडर का दूध दिए जाने की व्यवस्था है। रही बात कम मानक की तो इसकी जानकारी नहीं है। इसको देखकर कार्रवाई करेंगे। मिड-डे-मील को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है। दोषी मिलने पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।’
-डा. राजेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए-जौनपुर
‘शासनादेश है कि पाउडर का दूध तभी इस्तेमाल किया जाएगा जब दूध न मिल रहा हो। एक किग्रा पाउडर दूध को पानी में घोलकर 70 बच्चों को पिलाने के मामले की जांच कराई जाएगी।’
-अमित कुमार, बीएसए-भदोही
’मिड-डे-मील में दूध के नाम पर बच्चों को पिलाया जा रहा पानी
’भदोही में भी एक किग्रा पाउडर दूध 70 बच्चों में बांटा गया