गोरखपुर : 52 केंद्रों पर 65 फीसद अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कुल 24321 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से प्रथम पाली में 15954 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 8367 अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में 15706 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 8525 अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा पर नजर रखने के लिए लोकसेवा आयोग से डिप्टी सेक्रेटरी ओम प्रकाश मिश्र व अंडर सेक्रेटरी अजित कटियार आए थे, जिन्होंने केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया।
सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहे केंद्र:सभी 52 केंद्र सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहे। सुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक तीन केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।