लखनऊ : 52 जिलों मे नहीं हो पाई शिक्षकों के खाली पदों की गिनती
अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) डॉ. महेंद्र देव की ओर से संबंधित मंडल और जिलों के संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है और बार-बार पत्र भेजने के बावजूद अभी तक शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा नहीं भेजा गया। अभी तक जिन 23 जिलों ने शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा भेजा है उनमें कानपुर नगर, उन्नाव, हरदोई, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, हमीरपुर, चित्रकूट, सहारनपुर, शामली, मऊ, झांसी, फतेहपुर, महाराजगंज, अलीगढ़, कासगंज और मिर्जापुर शामिल हैं। बाकी 52 जिलों ने अभी तक रिपोर्ट नहीं भेजी है। दरअसल एडेड स्कूलों में शिक्षक व विद्यार्थियों के अनुपात के अनुसार पदों का पुन : निर्धारण किया जाना है और इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल अभी तक शिक्षकों के खाली पदों की गणना पूरी नहीं हो पाई है।