नई दिल्ली : अब एक देश, एक परीक्षा की तैयारी, गुप बी और सी की नौकरियों के लिए कराने का प्रस्ताव, 6 लाख से अधिक पद सरकारी विभागों में रिक्त
एक देश, एक परीक्षा की दिशा में सरकार
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सरकारी विभागों के लिए मुख्यत: ग्रुप बी कर्मचारियों का चयन करता है। अब कार्मिक विभाग ने सरकारी नौकरियों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा के जरिये किसी विशेषज्ञ एजेंसी द्वारा ग्रुप बी (अराजपत्रित), कुछ ग्रुप बी (राजपत्रित) और ग्रुप सी पदों पर भर्ती का प्रस्ताव रखा है। केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि इससे सभी प्रतिभागियों को समान अवसर मिलेगा। इसके अलावा इससे अभ्यर्थियों और परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी के पैसे की भी बचत होगी।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के निर्देश पर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कई नए कदमों में एक होगा। कार्मिक मंत्रलय ने इस सिलसिले में केंद्र सरकार के मंत्रलयों, राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य संबंधित पक्षों से एक महीने में जवाब मांगा है।
सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक मार्च, 2018 तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 6,83,823 पद खाली थे। इनमें 5,74,289 पद ग्रुप सी, 89,638 पद ग्रुप बी और 19,896 पद ग्रुप ए के हैं। इस समय सरकारी नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों को विभिन्न परीक्षाओं में बैठना पड़ता है। इन परीक्षाओं का संचालन अलग-अलग एजेंसियां करती हैं। इनकी पात्रता के लिए ही समान मानदंड का प्रस्ताव किया गया है। हर साल करीब 1.25 लाख रिक्तियों के लिए लगभग 2.5 करोड़ छात्र विभिन्न परीक्षाओं में बैठते हैं।
जितेंद्र सिंह ने कहा, सामान्य पात्रता परीक्षा से सभी प्रतिभागियों को समान अवसर मिलेगा, कार्मिक विभाग ने राज्यों से मांगा जवाब
छात्रों की मुश्किलें कम होंगी
’ कार्मिक विभाग ने कहा कि देशभर में एक परीक्षा से छात्रों की मुश्किलें कम होंगी।
’ किसी विशेषज्ञ एजेंसी द्वारा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी।
’ छात्रों को बहुत सारी परीक्षाओं के लिए फीस नहीं भरनी होगी।
’ हर जिले में कम-से-कम एक परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
’ छात्र अपनी मर्जी से परीक्षा केंद्र चुन पाएंगे। उनका यात्र व्यय कम होगा।
ग्रुप बी और सी के लिए एक परीक्षा का प्रस्ताव
Good
जवाब देंहटाएं