सहारनपुर : 7315 शिक्षकों के प्रशिक्षण पर खर्च होंगे 183 लाख
जागरण संवाददाता, सहारनपुर : परिषदीय स्कूलों के प्रशिक्षित शिक्षकों का अब तक सबसे बड़ा और महंगा प्रशिक्षण देने का तानाबाना बुना गया है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में एक शिक्षक के प्रशिक्षण पर 2500 रुपये खर्च होंगे। निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण में कार्यरत 7315 शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों आदि के प्रशिक्षण पर 183 लाख की भारी भरकम राशि खर्च होगी। प्रशिक्षण के बाद स्कूलों में शिक्षण की स्थिति कितना सुधार हो सकेगा? यह अभी भविष्य के गर्भ में है।
राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के निर्देशों के अनुपालन में एकीकृत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम यानि निष्ठा के अंतर्गत पांच दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण कराया जायेगा। जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र, अंशकालिक, अनुदेशक, डायट संकाय सदस्य, सीटीई संकाय सदस्य प्रशिक्षण में शामिल होंगे। पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु 500 रुपये प्रति शिक्षक की दर से 2500 रुपये का बजट आवंटित किया गया। है। 7315 शिक्षकों के प्रशिक्षण पर एक करोड़ 82 लाख 87 हजार 500 रुपये खर्च होंगे। ब्लाकों को प्रशिक्षण की 75 प्रतिशत यानि एक करोड़ 37 लाख 15 हजार 625 रुपये आवंटित किए जा चुके है। उधर दूसरी ओर विभाग से सहायता प्राप्त प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण में शामिल नही किया गया है।
’ निष्ठा कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण होगा
’ 2500 रुपये प्रति शिक्षक की दर से होगा आवंटन
प्रशिक्षण शुरू कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से काम करना चाहिए। तय कार्यक्रम के अनुसार अभी तक ब्लाकों में प्रशिक्षण शुरु नही हो सका है।
राजकुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन
खंड शिक्षा अधिकारियों को बजट की 75 प्रतिशत राशि आवंटित की जा चुकी है। अनियमितता के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सीधे उत्तरदायी होंगे।
राज सिंह यादव, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
ब्लाकवार प्रशिक्षण व आवंटित धनराशि
ब्लाक>>शिक्षक>>आवंटित राशि
बलियाखेड़ी>>714 >>13,38,750
देवबंद >>598 >>11,21,250
गंगोह >>597 >>11,19,375
मुजफ्फराबाद >>857 >>16,06,875
नागल >>598 >>11,21,250
नकुड़ >>677 >>12,69,375
नानौता >>494 >> 9,26,250
पुवांरका >>809 >>15,16,875
रामपुर मनि. >>575 >>10,78,125
सढौली कदीम>>434 >> 8,13,750
सहारनपुर नगर>>155 >> 2,90,625
सरसावा >>807 >>15,13,123