संतकबीरनगर : बच्चों को मिले स्वेटर, खिले चेहरे
जासं, सेमरियावां : ठंड पड़ने लगी है, लेकिन तमाम विद्यालयों में स्वेटर का वितरण नहीं हो पाया है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर न मिलने को लेकर दैनिक जागरण ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों पर पड़ा। आनन-फानन में शुक्रवार को प्राथमिक व जूनियर विद्यालय सेमरियावां में बच्चों में स्वेटर वितरण किया गया। सौ बच्चों को स्वेटर देते हुए शिक्षक जफीर अली ने जागरण की पहल की सराहना की। इसी क्रम में धनघटा संवाददाता के अनुसार तहसील क्षेत्र के मुठही कला के प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को स्वेटर का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक लक्ष्मी प्रसाद को बीआरसी से स्वेटर मिला। उन्होंने विद्यालय पर मौजूद 40 बच्चों को इसे वितरित किया।इस दौरान कीर्ती शर्मा,ममता कसौधन,विरोजा देवी आदि मौजूद रहे।स्वेटर न मिलने की समस्या को जागरण ने किया था प्रमुखता से प्रकाशित