चित्रकूट : फर्जी डिग्री से नौकरी पाए चार शिक्षक बर्खास्त
बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्री लेकर वर्ष 2009 से नौकरी कर रहे प्राथमिक विद्यालय बिहरवां पहाड़ी के प्रधानाध्यापक कमलेश सोनी, प्राथमिक विद्यालय कुम्हारनपुरवा पहाड़ी के प्रधानाध्यापक चंद्रभान, प्राथमिक विद्यालय सोतीपुरवा राम नगर की प्रधानाध्यापक सुमन देवी व प्राथमिक विद्यालय लमियारी के प्रधानाध्यापक राम गोपाल की सेवा गुरुवार को समाप्त कर दी गई है। एसआइटी ने जांच के बाद वर्ष 2017 में पहली सूची जारी की थी, जो बाद में संशोधित होकर जनवरी 2019 में आई थी। उसमें ये चारों नाम थे जबकि एक नाम राघवेंद्र सिंह का आया था। इनकी डिग्री में अंकों के हेरफेर का मामला था। राघवेंद्र सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबूपुर में तैनात हैं। वह व्यक्तिगत रूप से एसआइटी के सामने प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रख चुके हैं। एसआइटी ने उन पर कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक को अपने स्तर पर जांच को कहा है। इसलिए उनकी जांच डायट शिवरामपुर से कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। वेतन वसूली और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।