सिद्धार्थनगर : ठंड का असर, नहीं मिला स्वेटर
विकास क्षेत्र में 100 प्राथमिक तो 41 पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में करीब 13 हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शुक्रवार को स्वेटर वितरण का जायजा लिया तो पाया कि अभी सारे बच्चों को स्वेटर नहीं मिल पाया है। प्राथमिक विद्यालय बजहा के प्रधानाध्यापक समसुल हक ने बताया कि आपूर्ति फार्म ने अभी तक स्वेटर मुहैया नहीं कराया है। प्राथमिक विद्यालय खोल्हा झूगा व भरवलिया के प्रभारी प्रधानध्यापक सत्यभान ने कहा 30 नवंबर तक स्वेटर मिल जाना चाहिए था। जिसे बच्चों में भी वितरित हो जाना चाहिए।
प्राथमिक विद्यालय भटौली के शिक्षक अतुल पांडेय ने बताया की ब्लाक से कोई सूचना नहीं है। ना ही स्वेटर प्राप्त हुआ है। प्राथमिक विद्यालय महदेवा कुर्मी की प्रधानाध्यापिका नीलम चौधरी ने कहा कि स्वेटर प्राप्त नहीं हुआ है। बच्चों को अब ठंड सताने लगी है। बीईओ धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्वेटर बीआरसी पर गुरुवार को आ गया है। एक दो दिन में वितरित करा दिया जाएगा।
बर्डपुर क्षेत्र में 141 विद्यालयों के बच्चे अभी सरकारी स्वेटर की सुविधा से वंचित
प्राथमिक विद्यालय खोल्हा झूंगा में बिना स्वेटर पहनीं बैठी रूबी, गीता, सुमन ’ जागरण
प्राथमिक विद्यालय बजहा में बिना स्वेटर के पढ़तीं रीमा, सुनीता, अनीता ’ जागरण
’>>ठंड में नौनिहालों को स्वेटर न मिलने से हो रही दिक्कत
’>>सरकार के फरमान का नहीं दिख रहा असर
यह है रिपोर्ट कार्ड
पूरे जिले में करीब 2 लाख 92 हजार बच्चों में स्वेटर बंटना है। अब तक 67 हजार बच्चों को स्वेटर बंट चुका है। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी डीपी जायसवाल का कहना है कि बलरामपुर के एक फर्म को स्वेटर की आपूर्ति करनी है। जल्द से जल्द आपूर्ति पूरी करने के लिए संबंधित को कहा गया है। जो स्वेटर आ चुके हैं, उसका वितरण भी लगातार कराया जा रहा है।