कानपुर : स. प्रोफेसर पद के लिए जल्द होगी काउंसिलिंग
रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को लेकर सरकार की क्या तैयारी है, छात्र कब से इसकी पढ़ाई कर पाएंगे? इस सवाल पर उन्होंने बताया कि सभी राज्य विश्वविद्यालयों में आगामी सत्र से छह से सात पाठ्यक्रम (सभी रोजगारपरक) की पढ़ाई शुरू होगी। इनमें स्टार्टअप व आइटी से जुड़े पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि हर राज्य विश्वविद्यालय में अब प्लेसमेंट सेल, ई-लाइब्रेरी, शोध गंगा पोर्टल भी शुरू होंगे। पं.दीनदयाल उपाध्याय शोध केंद्र की स्थापना भी सभी विश्वविद्यालय में कर दी गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियों पर उन्होंने बताया कि इस वर्ष हर जिले में एक नोडल केंद्र बनेगा ।