सिद्धार्थनगर : निरीक्षण में शिक्षक गैरहाजिर, कार्रवाई
मंत्री डॉ द्विवेदी सर्वप्रथम सिकरा बुजुर्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। भवन व शौचालय की हालत बहुत ही खराब दिखी। प्रधानाध्यापक अजय मद्धेशिया से ¨बदुवार जानकारी ली, इसके बाद सीधे डीपीआरओ को फोन मिलाया और कायाकल्प योजना में विद्यालय की स्थिति सुधारने हेतु निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय पेड़ारी के निरीक्षण में अध्यापक जितेन्द्र कुमार अनुपस्थित मिले। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को फोन मिलाकर वेतन काटने एवं विभागीय कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी अध्यापक नियमित रूप से विद्यालय में पहुंचे और वहां का शैक्षणिक वातावरण बेहतर बनाएं। जिस विद्यालय की स्थिति दयनीय है, उसको संवारने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिए गए हैं, कि कायाकल्प योजना में सभी की स्थिति सुधारी जाए।
इससे पूर्व मंत्री ने सिकरा बुजुर्ग निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ नानका सिंह के आकस्मिक निधन शोक जताया, उनके घर पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। शिवाजी तिवारी, श्रवण गिरी, दीप नारायण तिवारी, मनोज मौर्या, किशन, सुनील आदि उपस्थित रहे।
पेड़ारी स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ.सतीश द्विवेदी ’ जागरण
’>>स्कूल भवन व शौचालय को ठीक कराने के लिए डीपीआरओ को निर्देश
’>>गैरहाजिर शिक्षक का वेतन काटने व कार्रवाई के लिए बीएसए को किया फोन