फर्रुखाबाद : अंतरजनपदीय तबादले के आदेश से शिक्षकों में खुशी
शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की अंतर जिला तबादला नीति जारी कर दी है। इसके तहत 20 दिसंबर से अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन लिए जाएंगे और 15 मार्च को तबादला सूची जारी हो जाएगी। शासन के आदेश आते ही जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों ने तबादले के लिए जुगत भिड़ानी शुरू कर दी है। वाट्सएप ग्रुपों पर अंतरजनपदीय तबादले के लिए संदेश डालने लगे हैं। मैसेज के जरिए उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने औरैया जनपद जाने की इच्छा जाहिर की है। इसी तरह एक शिक्षक एटा जिले तबादला चाह रहे हैं। नवाबगंज ब्लॉक में तैनात एक शिक्षक औरैया जाने को इच्छुक हैं। इसी तरह कई अन्य शिक्षक और हैं, जो इटावा और हरदोई आदि जिलों में जाने का मन बनाए बैठाए हैं। अंतरजनपदीय तबादला के लिए शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अफसरों, बाबुओं और कर्मचारियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।