फर्रुखाबाद : जिले में ही अनुदेशकों के होंगे स्थानांतरण, तबादले को जनपदीय समिति होगी गठित, सीडीओ होंगे अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते संविदा पर अनुदेशकों की तैनाती की गई थी। कला, शारीरिक शिक्षा, गृह, कृषि विज्ञान व कंप्यूटर शिक्षा से रखे गए अनुदेशक बच्चों को अपने-अपने विषयों के बारे में पढ़ाते हैं। जिले में भी करीब 279 अनुदेशक विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात हैं। कई अनुदेशक तो लंबे समय से एक ही विद्यालय में जमे हुए हैं। अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को आदेश दिए हैं कि अंशकालिक अनुदेशकों के जनपद के अंदर विद्यालय परिवर्तन किए जाएं एवं स्वत: नवीनीकरण की व्यवस्था लागू हो। अंशकालिक अनुदेशकों का जनपद में पारस्परिक विद्यालय परिवर्तन संबंधित विषयों के मध्य ही किया जाएगा। तबादले में विकलांग अभ्यर्थी, विधवा, तलाकशुदा महिला, महिला अभ्यर्थी व उम्र में वरिष्ठ आवेदक को वरीयता दी जाएगी। तबादले के लिए जनपदीय समिति गठित होगी, जिसमें सीडीओ अध्यक्ष, बीएसए सचिव व सदस्य और सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान सदस्य होंगे। गठित समिति के अनुमोदन पर ही अनुदेशकों के तबादले होंगे। अनुदेशकों का कार्यकाल 11 माह का होता है और हर साल इन्हें रिन्यूवल कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन नई व्यवस्था में स्वत: ही अनुदेशकों का रिन्यूवल हो जाएगा।
’>>दिव्यांग, विधवा, तलाकशुदा महिला व महिला अभ्यर्थी को मिलेगी वरीयता
’>>तबादले को जनपदीय समिति होगी गठित, सीडीओ होंगे अध्यक्ष