हरदोई : खेलकूद में दिव्यांगों ने दिखाया दम, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कार्यक्रम की शुरुआत की
भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि दिव्यांगता प्रगति में बाधक नहीं हो सकती है। शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित की जा रही है। बीएसए हेमंत राव ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सामाजिक एवं शैक्षिक स्तर को निखारने हेतु विभाग लगातार प्रयासरत है।
इस दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में छूकर पहचानों में अर्पित ने प्रथम, सोनू गुप्ता ने द्वितीय व धनीराम ने तृतीय, सुलेख में प्रियांशी वर्मा ने प्रथम, सोनू ने द्वितीय, रूपा गुप्ता ने तृतीय, चित्रकला में प्रियांशी वर्मा ने प्रथम, विमल वर्मा ने द्वितीय, शिवम देवी ने तृतीय, ब्रेल लेखन में सोनू गुप्ता ने प्रथम, कुलभूषण ने द्वतीय व मोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह घंटी दौड़ में सोनू गुप्ता ने प्रथम, रामवीर ने द्वितीय, धनीराम ने तृतीय, 50 मीटर दौड़ में राज कश्यप ने प्रथम, अनुज ने द्वितीय व अनुज वर्मा ने तृतीय, 100 मीटर दौड़ में कुलभूषण ने प्रथम, आशीष पांडेय ने द्वितीय व आयुष ने तृतीय, जलेबी दौड़ में रोहित ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय व कौशिकी ने तृतीय, रंगोली में शिवम ने प्रथम, रूपा ने द्वितीय, गगन ने तृतीय, माला गूंथना में प्रियांशी वर्मा ने प्रथम, सोनू कुशवाहा ने द्वितीय, स्वाती ने तृतीय, कुर्सी दौड़ में कुलभूषण ने प्रथम, आनंद ने द्वितीय, जगमोहन ने तृतीय, मेढ़क दौड़ में गोलू गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्सा कसी में संदीप, आयुष, सत्येंद्र, महफूज, संतराम, कुलभूषण विजेता रहे। नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी कंचन भारती आदि मौजूद रहीं।
जिला समन्वयक आशा वर्मा ने सभी का आभार जताया। सर्वेंद्र कुमार बाजपेई, रामाशीष गुप्ता, अनुज कुमार शुक्ला, क्षमा मिश्र, शिखा सिंह, रोली शुक्ला, स्वर्ण शिखा, मीनाक्षी त्रिवेदी, चंद्र किशोर शुक्ला व महावीर पाल, अर्चना द्विवेदी, ज्योत्सना त्रिवेदी, प्रबल प्रताप सिंह मौजूद रहे। बीईओ टड़ियावां डॉ. सत्यप्रकाश यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
समेकित शिक्षा के विशेष कैंप में जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाते बीएसए हेमंत राव, एसडीआइ सत्यप्रकाश व डीसी आशा वर्मा ’ जागरण