मेरठ : सीटेट प्रवेश पत्र में फोटो-हस्ताक्षर में गड़बड़ी पर परीक्षा में नो एंट्री
90 मिनट पहले पहुंचें केंद्र पर : सीटेट अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 90 मिनट पहले रिपोर्ट करना है। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी अभ्यर्थियों की तलाशी लेकर ही प्रवेश मिलेगा। इसमें समय लगेगा, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को 90 मिनट पहले पहुंचने को कहा गया है। परीक्षा कक्ष से अभ्यर्थियों को अंत में दोबारा हस्ताक्षर के बाद ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। बुकलेट में अपने विवरण लिखने से पहले ठीक से जांच कर लें। बुकलेट में कोई भी गड़बड़ी बाद में मिलने पर अनफेयर मींस के तहत कार्रवाई होने की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
पेंसिल का इस्तेमाल न करें : टेस्ट बुकलेट या ओएमआर शीट पर केवल काले या नीले बाल प्वाइंट पेन से ही अपने विवरण लिखें। पेंसिल से लिखना, सफेद स्याही का इस्तेमाल, ओवर राइटिंग या काटने पर मनाही है। बेहतर होगा कि परीक्षा के एक दिन पहले ही केंद्र को देख लें ताकि समय से पहुंच जाए।