सिद्धार्थनगर : कस्तूरबा विद्यालय की व्यवस्था में कमी उजागर
एसडीएम जब पहुंचे तो विद्यालय की वार्डेन नीता वर्मा उपस्थित रहीं । यहां कुल 7 अध्यापक कार्यरत हैं । जिसमें से एक अध्यापक अवकाश पर थे शेष मौजूद मिले । एक रसोइया की तैनाती है जो विद्यालय पर कार्यरत थीं । रसोई कक्ष में सब्जी आदि सामान बेतरतीब रखे थे। जिन्हें ठीक से रखने का निर्देश दिया । कक्षा 8 में कुल 27 बालिका नामित है। जिसके सापेक्ष 23 बालिकाएं उपस्थित मिलीं। कक्षा 6 में 37 के सापेक्ष 36 बालिकाएं उपस्थित मिलीं। एसडीएम ने वार्डेन को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित सुविधा बालिकाओं को अनिवार्य रूप से समय से उपलब्ध कराई जाएं । बालिकाओं का भोजन व नाश्ता पौष्टिकता पूर्ण हो ।