फर्रुखाबाद : विद्यालयों में खर्च कराएं बजट, निर्देश
राज्य परियोजना अधिकारी विजय किरन आनंद ने भेजे गए पत्र में कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्रओं के पठन-पाठन, रहने व खाने आदि की व्यवस्था के लिए बजट दिया जाता है। वर्ष 2019-20 में जिले को भी बजट अवमुक्त किया गया, लेकिन जब 21 नवंबर को राज्य परियोजना कार्यालय में बॉ विद्यालयों में भेजी गई धनराशि के सापेक्ष खर्च की गई धनराशि देखी गई तो 65 प्रतिशत से कम धनराशि खर्च होना पाया गया। इससे बॉ विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पत्र मिलने के बाद जिलाधिकारी ने सीडीओ व बीएसए को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।