लखनऊ : परीक्षा केंद्रों को व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम
जागरण संवाददाता, लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने परिषद के आदेश पर कमर कस ली है। परीक्षा कार्यालय ने राजधानी के 112 केंद्र व्यवस्थापकों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। राजकीय जुबली कॉलेज में 13 दिसंबर को होने वाली बैठक में जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी केंद्र व्यवस्थापकों से प्रगति रिपोर्ट लेंगे। प्रगति रिपोर्ट की बारीकी से जांच की जाएगी। सभी मानकों की पड़ताल करके अहम निर्देश दिए जाएंगे।
तय होगी आगे की रणनीति : जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बैठक में केंद्र व्यवस्थापन से संबंधित सभी ¨बदुओं की पड़ताल के बाद परीक्षा की रणनीति तय की जाएगी। मुख्य जोर नकल विहीन परीक्षा कराने पर होगा। परीक्षा के लिहाज से किन किन विद्यालयों में क्या व्यवस्थाएं होनी हैं और समय रहते उसे पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने समेत अन्य ¨बदु हैं।
व्यवस्थापकों को पूरे करने होंगे यह मानक : ’ हर एक परीक्षा कक्ष में दो-दो कैमरे।
’ विद्यालय में इंटरनेट हेतु ‘राउटर’ लगवाना’परीक्षा केंद्र पर पानी की व्यवस्था’परीक्षा कक्ष में वॉइस रिकार्ड
’जरूरत पड़ने पर जनरेटर की व्यवस्था’फर्नीचर की व्यवस्था’लैब में सीसी कैमरे की व्यवस्था।
परीक्षा केंद्रों के लिए चुनौती बने यह ¨बदु : ’ 70 फीसद स्कूलों में राउटर नहीं हैं’ मलिहाबाद के खड़ौहां स्थित जनता इंटर कॉलेज में परीक्षा कक्ष टीन शेड के नीचे है’ 30 फीसद स्कूलों के परीक्षा कक्षों में एक-एक ही कैमरे है। कई विद्यालयों में एक भी कैमरा नहीं है’डीएवी इंटर कॉलेज में कॉमर्स के व्यवसायिक कक्ष में तीन माह से बिजली की व्यवस्था नहीं है। वहीं डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केंद्रों में मानक के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं। 13 दिसंबर को आयोजित बैठक में सभी ¨बदुओं की रिपोर्ट देखकर परीक्षा के संबंध में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
हंगामे की खबर से मचा हड़कंप
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में रविवार को सेंट्रल मेस में हंगामें की खबर से अफरातफरी मच गई। लविवि प्रशासन समेत पुलिस बल भी आनन-फानन मौके पर पहुंच गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि छात्रों को खाने में कुछ कमियां मिलने पर कहासुनी हुई थी। छात्रों का कहना था कि रविवार को मेस में खाने में पूड़ियों में गंदगी मिली। शिकायत करने पर मेस संचालक गलती मानने के बजाय छात्रों पर भड़क गया। इस पर छात्र भी नाराज हो गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नाराज छात्रों और मेस संचालक को समझाकर मामला शांत कराया।