फर्रुखाबाद : खातों का विवरण देने पर ही मिलेगा शिक्षकों को वेतन
राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने बीते दिनों एसएमसी व बीईसी खातों की समीक्षा बैठक की तो फरुखाबाद की स्थिति बेहद खराब मिली। इस पर उन्होंने संबंधित बीएसए को फटकार लगाई थी। एसपीडी के निर्देश पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रमेशचंद्र जौहर ने खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि जिले के प्रत्येक उच्च व प्राथमिक विद्यालय के एसएमसी खाते की पासबुक में 31 मार्च 2019 की अवशेष धनराशि व पासबुक के अनुसार 30 अप्रैल 2019 की अवशेष धनराशि का विवरण दें। इसके साथ ही साथ बीईसी के बैंकखातों में पूर्व वित्तीय वर्षों की अप्रयुक्त व अवशेष धनराशि का विवरण पासबुक के अनुसार 31 मार्च 2019 की अवशेष धनराशि एवं पासबुक के अनुसार 30 अप्रैल 2019 को अवशेष धनराशि का पूरा विवरण निर्धारित प्रारूप पर सात दिसंबर दें। प्रभारी बीएसए रमेशचंद्र जौहर ने बताया कि एसएमसी व बीईसी खातों का विवरण न देने तक सभी विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध रहेगा।