लखनऊ : वित्तविहीन कक्ष निरीक्षकों का चयन इस बार भी चुनौती
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ प्रोफार्मा का सत्यापन बनाकर वित्तविहीन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है। खामियां पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होती है। क्योंकि सरकारी शिक्षकों की संख्या बहुत कम है इसलिए उनकी ड्यूटी लगाना आवश्यक है। वित्तविहीन शिक्षक जिन्होंने गत वर्ष ड्यूटी की सूची से चयन किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य शिक्षकों की भी डिटेल्स मांगी गई है। क्योंकि शिक्षक रिजर्व में रखने होते हैं।