गोरखपुर : घर से लाते हैं थाली, तब मिलता है भोजन
जासं, सहजनवां, गोरखपुर : यहां बच्चों को घर से थाली लाने पर मिड-डे-मील मिलता है। वह भी ऐसा भोजन जो गंदगी के बीच तैयार होता है। खाने के बाद पानी भी बच्चों को दूषित ही मिलता है। यह हाल है सहजनवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महुआपार का। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसरवल में भोजन के बाद बच्चों को दूषित पानी पीना मजबूरी है। पिपरौली ब्लाक के प्रावि बसुधा में गंदगी के बीच भोजन बनता है और लगभग आधा दर्जन बच्चों को खाने के लिए दूसरे जगह भेज दिया जाता है।
इसका खुलासा मंगलवार को आन-द-स्पॉट में हुआ। सहजनवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महुआपार में मेन्यू के हिसाब से चावल दाल बना था, लेकिन दाल की गुणवत्ता काफी खराब थी। नामांकित 73 बच्चों में 44 मौजूद थे। विद्यालय में दो रसोइया हैं, लेकिन गंदगी पसरी थी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसरवल में भी चावल दाल बना था, जिसमें नामांकित 15 बच्चों में 14 मौजूद रहे। पिपरौली ब्लाक के प्रा.विद्यालय बसुधा में दाल चावल बना था, लेकिन दाल की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। रसोई घर में गंदगी पसरी थी। कक्षा तीन की पूíणमा, बनीता तथा शुभम समेत आधा दर्जन बच्चों को खाने के लिए दूसरे भेजा गया था। प्रधानाध्यापक अनिल यादव ने कहा कि बच्चे कमरे में गंदगी करते हैं, जिससे दूर खाने के लिए दूसरे जगह बैठाया जाता है। सहजनवां बीईओ विजय ओझा ने कहा कि महुआपार में थाली उपलब्ध है, यदि बच्चे घर से लाते हैं तो जांच कराई जाएगी।