फतेहपुर : जिले में दीक्षा एप के उपयोग की होगी जांच
जुलाई माह में दीक्षा एप का उपयोग किए जाने के लिए बीएसए द्वारा निर्देश दिया गया था। एप में सरलीकृत माध्यम से विषय वस्तु को परोस कर बच्चों के लिए सुग्राही शिक्षा दिए जाने का प्राविधान है। जिले में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया था कि वह अपने एंड्रायड मोबाइल में एप को डाउनलोड करें और उसका अध्ययन करते हुए बच्चों को पढ़ाएं। एप में क्यूआर कोड के स्कैन करते ही संबंधित विषय और पाठ का सामग्री आ आती है। जुलाई माह से एप के डाउन लोड और उसके उपयोग को लेकर पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। मसलन एप को डाउनलोड कब किया गया, एप का उपयोग कितने बार हुआ जैसी पड़ताल करते हुए खंड शिक्षाधिकारी रिपोर्ट देंगे।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दीक्षा एप शैक्षिक स्तर को मजबूत करने का बहुत अच्छा माध्यम है। खुद के तरीकों के साथ उसमें बोधगम्य तरीके से पठन पाठन कराने का तरीका दिया जाता है। इसकी पड़ताल करते हुए हर एक शिक्षक का डाटा तैयार किया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा समीक्षा रिपोर्ट भेजे जाने पर उसे शासन को कंपाइल करके भेजा जाएगा।
’>>खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी
’>>एप के माध्यम से सरलीकृत शिक्षा परोसे जाने की मंशा