मैनपुरी : बर्खास्त शिक्षकों पर एफआइआर नहीं वापस ली तहरीर
बेसिक शिक्षा विभाग ने 30 नवंबर को 74 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था। ऐसे शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए भी एबीएसए को पत्र जारी किए गए। दस दिन तक एबीएसए मुकदमा दर्ज नहीं करा सके, लेकिन इस बीच बर्खास्त किए गए शिक्षकों को हाईकोर्ट से राहत मिल गई। बर्खास्त किए गए शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने बीएसए की कार्रवाई पर रोक लगा दी। इससे शिक्षकों ने राहत महसूस की है।
वहीं, विभागीय जानकारों का कहना है कि विभाग ने बुधवार को ऐसे शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन वापस ले ली। कोतवाली प्रभारी पीआर शर्मा ने बताया कि बुधवार को तहरीर आई थी, लेकिन हाईकोर्ट से स्थगन होने के बाद यह वापस ले ली गई।