गोरखपुर : ठंडा पड़ा चूल्हा, भूखे पेट हो रही पढ़ाई
सहायक अध्यापक विद्या व शिक्षामित्र अनीता देवा ने शुक्रवार से भोजन न बनने की पुष्टि की। प्रधानाध्यापक ने बताया कि मैंने राशन खत्म होने की सूचना ग्राम प्रधान व बीईओ को दे दी थी। ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि प्रधानाध्यापक ने राशन खत्म होने की सूचना सोमवार को दी। मैं बाहर हूं। आते ही राशन की व्यवस्था कराता हूं। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि हमें जानकारी नहीं थी। प्रधानाध्यापक को मीड डे मील न बनने के लिए पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
पिपरौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बसुधा में भोजन करते बच्चे व बड़हलगंज के प्राथमिक विद्यालय बरडीहा में अध्ययन करते छात्र ’ जागरण
बड़हलगंज के प्राथमिक विद्यालय बरडीहा में बंद पड़ा रसोईघर ’ जागरण