प्रयागराज : ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को किया जाए प्रशिक्षित
जासं, प्रयागराज : राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सी-मैट) में शनिवार को शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए आयोजित ‘निष्ठा’ कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संचालक प्रभात मिश्र ने कहा यह प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षकों को प्रदान करना है। उन्होंने उसकी रूपरेखा भी प्रतिभागियों के सामने प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि प्राचार्य आरआइ अजमेर प्रो. एसवी शर्मा ने कहा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता आप सभी लोगों के परिश्रम पर ही निर्भर करेगी। हम तभी सफल माने जाएंगे, जब आप लोग ब्लाक स्तर पर उत्कृष्ट श्रेणी का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। डॉ. रमेश कुमार ने पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कराए गए सभी ¨बदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
विभागाध्यक्ष (एमआइएस) डॉ. अमित खन्ना ने एनसीइआरटी व नीपा एवं दिल्ली से आए संदर्भदाताओं एवं संस्थानों के निदेशक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रभात मिश्र, प्रो. अनिता नूना, प्रो. प्रवीण चैरसिया, डॉ. अश्विनी गर्ग, डॉ. सरयुग यादव, डॉ. एस सेबू, डॉ. कश्यपि अवस्थी तथा सीमैट से राम मिलन गिरि, बीआर आबिदी, मोहिउद्दीन अंसारी, विप्लव प्रताप सिंह, उमेश चंद्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे।