बच्चे शनिवार सुबह नौ बजे प्राथमिक विद्यालय-बेगमपुर पहुंचे, लेकिन मुख्य द्वार पर ताला लगा होने के कारण खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार करने लगे। कुछ अभिभावकों ने शिक्षकों को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। परेशान बच्चों ने सुबह करीब 10 बजे ताला तोड़ दिया। प्रकरण का वीडियो वायरल हो गया। बीएसए राम सागर पति त्रिपाठी विद्यालय पहुंचे और शिक्षकों व विद्यार्थियों से बातचीत की। बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापिका कुसुमलता विभागीय प्रशिक्षण कार्य से मुख्यालय गई हैं।
चार्ज सहायक अध्यापिका सोनिया के पास है। वह अचानक अवकाश पर चली गईं और चाबी नहीं दी। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब न देने पर एक दिन का वेतन काटा जाएगा। सहायक अध्यापक सोनिया का कहना है कि चार्ज उनके पास जरूर था, लेकिन चाबी उनके पास नहीं है।
मुजफ्फरनगर : बेगमपुर के प्राथमिक विद्यालय पर लगा ताला ईंट से तोड़ती बालिका
’ सौजन्य : सोशल मीडिया