फर्रुखाबाद : बीईओ भी ‘प्रेरणा एप’ से अभी बनाए हैं दूरी
प्रत्येक खंड शिक्षाधिकारी को 40-40 और जिला समन्वयक को महीने में 20-20 निरीक्षण कर प्रेरणा एप पर अपलोड करने के आदेश दे रखे हैं। पर जिले में शासन के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। जिले के सात ब्लॉकों कमालगंज, बढ़पुर, राजेपुर, नवाबगंज, मोहम्मदाबाद, कायमगंज व शमसाबाद में तैनात खंड शिक्षाधिकारी निरीक्षण में रुचि नहीं ले रहे हैं। नवंबर माह में सातों ब्लॉकों में सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने बामुश्किल 40 फीसदी परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया होगा। जिला समन्वयक निर्माण व जिला समन्वयक प्रशिक्षण के निरीक्षण की रिपोर्ट भी यही लगभग है। बीईओ व जिला समन्वयकों के प्रेरणा एप की जब शासन स्तर पर मॉनीटरिंग की गई तो वहां भी स्थित काफी खराब मिली। इसे देखते हुए परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने सख्त आदेश दिए हैं कि विद्यालयों के निरीक्षण में तेजी लाते हुए हर हाल में बीईओ व जिला समन्वयक प्रेरणा एप पर रिपोर्ट अवश्य डालें।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रमेशचंद्र जौहर ने बताया कि रिपोर्ट में एसपीडी को बीईओ व जिला समन्वयकों के निरीक्षण की प्रगति धीमी मिली है।
उन्होंने दिसंबर माह में तेजी लाने के आदेश भी दिए हैं। सभी बीईओ व जिला समन्वयकों को पत्र भेजकर निरीक्षण में तेजी लाने के निर्देश दिए जाएंगे।
’>>नवंबर में 40 फीसद विद्यालयों का ही निरीक्षण
’>>राज्य परियोजना निदेशक ने जताई नाराजगी