लखनऊ : विश्वविद्यालयों की आज की परीक्षाएं स्थगित
लविवि के परीक्षा नियंत्रक लेफ्टिनेंट कर्नल एके मिश्र ने बताया कि 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली विधि की परीक्षाएं छोड़कर अन्य 26 दिसंबर को अपने निर्धारित समय पर होंगी।
वहीं, शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार सिंह के मुताबिक, 20 को पहली और दूसरी पाली में होने वाली परीक्षाएं 26 को होंगी। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों की एलीमेंट्री मैथमेटिक्स की बैक पेपर परीक्षाएं छह दिसंबर को नहीं हो सकीं थीं, वह 24 दिसंबर को सुबह 09:30 से 12:30 बजे तक होंगी।
ओल्ड कैंपस में होंगी लविवि की स्थगित परीक्षाएं, शेड्यूल जारी
तिथि>>कक्षा>>>>विषय>>>> समय
7 जनवरी>>बीए प्रथम सेमेस्टर>>शारीरिक शिक्षा सुबह 9 से 12 बजे
8 जनवरी>>बीए तृतीय सेमेस्टर >>शारीरिक शिक्षा सुबह 9 से 12 बजे
9 जनवरी>>बीए प्रथम सेमेस्टर >>शारीरिक शिक्षा सुबह 9 से 12 बजे
10 जनवरी>>बीए तृतीय सेमेस्टर >>शारीरिक शिक्षा सुबह 9 से 12 बजे।
लविवि में नैक की बैठक बाद में
जागरण संवाददाता, लखनऊ : पूरे शहर समेत लविवि के बाहर गुरुवार को हुए बवाल के चलते विवि में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गई। यह जानकारी प्रवक्ता संजय मेधावी ने शाम को दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही बैठक की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। उधर, रसायन विज्ञान के प्रो. अनिल मिश्र को आइक्यूएसी के निदेशक के पद की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व निदेशक राजीव मनोहर के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली चल रहा था।
आज होने वाली उर्दू, अरबी-फारसी विवि की परीक्षाएं भी टलीं
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय में 20 दिसंबर को होने वाली पीएचडी और बीटेक की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कुलपति प्रो. माहरूख मिर्जा ने बताया कि विश्वविद्यालय में होने वाली 125 विद्यार्थियों की पीएचडी और 132 विद्यार्थियों की बीटेक की अंतिम परीक्षा को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही परीक्षाओं की नई तिथि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर घोषित की जाएंगी।