प्रयागराज : आपत्ति दर्ज कराने को मिला अतिरिक्त समय

Got extra time to file objection
प्रयागराज। इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण बड़ी संख्या में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2019 के अभ्यर्थी परीक्षा की उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्तियां नहीं भेज सके। सोमवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग पहुंचे और अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की। इसके बाद आयोग ने अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आपत्तियां भेजने के लिए अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया। अभ्यर्थी अब 26 दिसंबर तक ऑफलाइन आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 17 दिसंबर को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2019 की उत्तर कुंजी जारी की थी। अभ्यर्थियों से केवल ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गईं थीं। इसके लिए आयोग ने ईमेल जारी किया था, जिस पर अभ्यर्थियों को साक्ष्य सहित अपनी आपत्तियां भेजनी थीं। प्रयागराज में 19 दिसंबर से इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप हो गई, जो 23 दिसंबर की दोपहर को बहाल हुई। इस बीच ऑनलाइन आपत्तियां भेजने की अंतिम तिथि बीत गई और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इससे वंचित रह गए।
सोमवार सुबह तमाम अभ्यर्थी आयोग पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की कि आपत्तियां लेने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए, जिसके बाद आयोग ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए तय किया कि उनसे ऑफलाइन आपत्तियां ली जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र के अनुसार इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण जो अभ्यर्थी ईमेल के माध्यम से प्रत्यावेदन नहीं भेज सके, वे अपना प्रत्यावेदन दोनों प्रश्नपत्रों के लिए अलग-अलग साक्ष्य साहित बंद लिफाफे में परीक्षा नियंत्रक के नाम आयोग के प्रयागराज स्थित कार्यालय के काउंटर पर व्यक्ति रूप से उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से 26 दिसंबर को शाम छह बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं। इसके बाद प्रत्यावेदन पर आयोग विचार नहीं करेगा।
सोमवार सुबह तमाम अभ्यर्थी आयोग पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की कि आपत्तियां लेने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए, जिसके बाद आयोग ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए तय किया कि उनसे ऑफलाइन आपत्तियां ली जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र के अनुसार इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण जो अभ्यर्थी ईमेल के माध्यम से प्रत्यावेदन नहीं भेज सके, वे अपना प्रत्यावेदन दोनों प्रश्नपत्रों के लिए अलग-अलग साक्ष्य साहित बंद लिफाफे में परीक्षा नियंत्रक के नाम आयोग के प्रयागराज स्थित कार्यालय के काउंटर पर व्यक्ति रूप से उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से 26 दिसंबर को शाम छह बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं। इसके बाद प्रत्यावेदन पर आयोग विचार नहीं करेगा।