मेरठ : प्रवेश पत्र में फोटो-हस्ताक्षर में गड़बड़ी पर परीक्षा में नो एंट्री
जासं, मेरठ : सीबीएसई की ओर से आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा सी-टेट दिसंबर-2019 में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ठीक से देख लें। इसमें सभी नियमों की जानकारी विस्तार से दी गई है। विशेष तौर पर प्रवेश पत्र में फोटो और हस्ताक्षर की जांच जरूर कर लें। फोटो व हस्ताक्षर न हों, साफ न दिखाई दें रहे हों या फिर अभ्यर्थी से मेल न खाते हों तो इसकी जानकारी सीटेट को अविलंब ई-मेल के जरिये दें। ऐसे अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र की स्कैन कॉपी ङ्घ3ी3ीिङ्घीेङ्गी12019¬ें्र’.ङ्घे पर ई-मेल कर सकते हैं। फोटो व हस्ताक्षर में किसी भी तरह की कमी मिलने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। फोटो-हस्ताक्षर के साथ नाम, जन्मतिथि, लिंग, कैटेगरी, प्रश्नपत्र का माध्यम, पेपर एक व दो के लिए भाषा, पेपर दो के लिए विषय आदि का मिलान आवेदन पत्र के फाइनल कंफर्मेशन पेज से कर लें। दोनों में कोई भी अंतर होने पर इसकी सूचना भी सीटेट को ई-मेल के जरिये तत्काल दें।