रायबरेली : प्रेरणा में फिसड्डी फिर भी ‘साहब’ को चाहिए भत्ता
प्रतिदिन 600 रुपये ले रहे मोबिलिटी भत्ता
निरीक्षण के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन 600 रुपये मोबिलिटी भत्ता भी दिया जा रहा है। इसमें प्रत्येक बीईओ को 40 विद्यालयों का प्रेरणा मॉडयूल के तहत निरीक्षण करना होता है। भत्ता तो साहब पूरा उठा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारियों को लेकर तनिक भी फिक्रमंद नहीं दिख रहे हैं। इतना ही नहीं अब उन्हे चौपहिया वाहन के लिए 30 हजार का भी फरमान जारी हो चुका है।
नगर क्षेत्र का नहीं कोई डेटा
जारी की गई सूची में नगर क्षेत्र का कोई डेटा ही नहीं दिया गया। जिले के 18 ब्लॉक में अमावां, लालगंज, राही, सलोन, शिवगढ़ ब्लॉक में निरीक्षण का खाता भी नहीं खुला है। यहां के बीईओ का निरीक्षण रिकॉर्ड शून्य दर्शा रहा है।
जिले में बीईओ द्वारा ब्लॉकवार आंकड़े
>>ब्लॉक कुल निरीक्षण
>>बछरावां 40 में 18
>>छतोह 40 में 36
>>डलमऊ 40 में 50
>>डीह 40 में 23
>>गौरा 40 में 21
>>हरचंदपुर 40 में 23
>>जगतपुर 40 में 22
>>खीरो 40 में 17
>>रोहनियां 40 में 31
>>सरेनी 40 में 9
>>सतांव 40 में 20
>>ऊंचाहार 40 में 9
वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई थी। कई जनपदों द्वारा प्रेरणा एप के ऑनलाइन रिपोर्टिंग अपलोड में समस्या उठाई गई। निरीक्षण के बाद भी अपलोड नहीं हो रहा है। फिलहाल बीईओ को निर्देशित किया गया है कि शासन की मंशानुरूप निरीक्षण करें।
पीएन सिंह, बीएसए