प्रयागराज : एडेड कॉलेजों के प्राचार्यो की भर्ती आयोग में अटकी
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 2017 में विज्ञापन संख्या 48 के तहत स्नातक व स्नातकोत्तर अशासकीय डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य के 284 पदों की भर्ती निकाली थी। एक साल बाद 2018 में उच्च शिक्षा निदेशालय से छह पदों का पुन: अधियाचन आयोग को भेजा। इससे विज्ञापन को संशोधित करके 290 पदों की भर्ती निकाल कर आवेदन मांगा गया। अभ्यर्थियों से 15 मार्च से 15 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया। इसमें 1100 के लगभग आवेदन आए हैं। आयोग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार दिसंबर माह में प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा करानी थी। लेकिन, अभी उस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। आयोग की सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि अभी हमारा जोर विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती पूरी कराने पर है। इसके पूरा होने के बाद प्राचार्य पद की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
’>>विज्ञापन संख्या 48 के तहत लिया गया है आवेदन
’>>दिसंबर में होनी थी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा