गोरखपुर : पेंशन की लड़ाई को तेज करेंगे शिक्षक
जासं, बड़हलगंज, गोरखपुर : स्थानीय नेशनल इंटर कालेज में अटेवा के तत्वावधान में शिक्षकों की बैठक हुई। इस दौरान पुरानी पेंशन की लड़ाई को तेज करने का निर्णय लिया गया। संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री राजीव यादव ने कहा कि 1971 में वेतन वितरण अधिनियम और 1979 में पेंशन की बहाली की लड़ाई शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा, पंचानन राय व मांधाता सिंह ने लड़ी थी, जिसके बाद वेतन व पेंशन मिला था। वर्तमान में पुरानी पेंशन की लड़ाई के लिए नए शिक्षकों को आगे आना होगा तभी वह मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि उसी को चुनिये, जो आपकी बात विधानसभा में उठा सके।विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. शैलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिसने पुरानी पेंशन को समाप्त किया, वह खुद लंबे समय तक पेंशन पर जीवित रहा। प्रकाशचंद दुबे, विनय कुमार, गिरीजेश कुमार तिवारी, हरेंद्र कुमार, रामजनम निषाद, जयप्रकाश, अनिल कुमार पांडेय, संतोष कुमार, गिरीश मणि, राकेश तिवारी आदि उपस्थित थे।