मुरादाबाद : कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में आज अवकाश
सभी स्कूलों में बुधवार को कक्षा एक से आठ तक के बच्चों छुट्टी रहेगी। भीषण ठंड के चलते जिलाधिकारी मुरादाबाद ने पूरे जिले में अवकाश का आदेश दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अवकाश में शिक्षकों और स्टाफ का आना अनिवार्य है। सिर्फ बच्चों के लिए अवकाश रहेगा। मुरादाबाद जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सीबीएसई, आईसीएससी, मदरसा आदि सभी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। मंगलवार को ज्यादा गलन और पारा गिरने से ठंड बढ़ी तो जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिया। मंगलवार को कई स्कूलों के बच्चे ठिठुरते रहे। उन बेसिक स्कूलों में ज्यादा समस्या रही जिसमें बच्चे टाट पट्टी पर बैठते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी तरह के विद्यालयों में इस आदेश का पालन करना होगा। खास बात यह है कि छुट्टी के दिन बुधवार में सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं और स्टाफ को आना अनिवार्य है। सिर्फ कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। इस आदेश का पालन सभी को करना होगा।