मैनपुरी : अब फर्श पर खाना नहीं खाएंगे बच्चे
जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन ने बताया कि जिला के सभी ग्रामों के प्रधान और सचिवों को निर्देश दिए गए है कि वह पाठशाला और उच्च पाठशाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दोपहर भोजन खिलाने के लिए पट्टियों का इंतजाम करें। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में गुरुवार को मैनपुरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नगला बड़ेरी में इस व्यवस्था की शुरुआत हुई। प्रधान धर्मेंद्र और पंचायत सचिव देवधूति पांडेय ने डीएम के निर्देश पर पाठशाला के बच्चों को दोपहर भोजन के लिए पट्टियों का इंतजाम कराया।
डीपीआरओ का कहना है कि जल्दी यह व्यवस्था जिला के दूसरे स्कूलों में भी दिखाई देगी। वही पट्टी पर भोजन करने से विद्यार्थी भी खुश दिखाई दिए। इससे पहले विद्यार्थी खाली जमीन पर बैठकर खाना खाते थे।
’>>डीएम के निर्देश पर विद्यार्थियों को बैठाने के लिए खरीदी गई पट्टियां
’>>नगला बड़ेरी में हुई शुरुआत, हरी पट्टी पर खाना खाकर खुश हुए विद्यार्थी