फतेहपुर : फतेहपुर का दबदबा, मुकाबले में कौशांबी
स्पोट्र्स स्टेडियम में खेल ध्वज लहराते हुए बच्चों ने स्वागत गीत, शौर्य गीत, योगा और पीटी का शानदार प्रदर्शन किया। गत वर्ष की चैंपियन छात्र शीलू मैदान में मशाल लेकर दौड़ी तो चारों जनपदों से आए नन्हें खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। शांति के प्रतीक कबूतर उठाए गए। डीएम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर विद्यालय में खेलकूद कराए जाने पर जोर दिया। सीडीओ ने कहाकि खेलों से शरीर मजबूत होता है तो पठन पाठन के लिए मानसिक ऊर्जा मिलती है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों अतिथियों को स्वागत एवं आभार प्रकट किया। संचालन असोथर ब्लाक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनुराग मिश्र और शिक्षिका मीनू मिश्र ने किया। इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, विजय त्रिपाठी, रमेश चंद्र, देवा शुक्ला, अरुण विक्रम सिंह, अर्चना सिंह, व्यायाम शिक्षक दिलीप सिंह शिक्षिका सीमा सिंह चौहान आदि रहे।
’ 400 मी. दौड़ बालक प्राथमिक स्तर में फतेहपुर के योगेंद्र को प्रथम, फतेहपुर के योगेंद्र को द्वितीय, प्रतापगढ़ के विनोद को तृतीय स्थान मिला।
’ 400 मी. जूनियर स्तर बालिका वर्ग में फतेहपुर की क्षमा देवी को प्रथम, फतेहपुर की प्रियंका को द्वितीय, कौशांबी की सुमन देवी को तृतीय स्थान।
’ 400 मी. जूनियर स्तर बालक वर्ग में फतेहपुर के अंकित यादव प्रथम, कौशांबी के शैलेष कुमार द्वितीय और फतेहपुर के उमेश तृतीय को स्थान मिला।
’ 400 मी. जूनियर बालिका वर्ग में कौशांबी की सोनम, फतेहपुर की शीलू, फतेहपुर की टीना को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।
’ गोलाफेंक बालिका में फतेहपुर की अंजली, कौशांबी की माधुरी, फतेहपुर की विजमा देवी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया।
’ गोलाफेंक बालक में फतेहपुर के सोनू को प्रथम कुलदीप को दूसरा और कौशांबी के राज ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
’ डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में फतेपुर के कुलदीप प्रथम, फतेहपुर के प्रमोद को द्वितीय और कौशांबी के शैलेष को तृतीय स्थान हासिल हुआ।
’ डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में फतेहपुर की अंजली, प्रतापगढ़ की शबनम और फतेहपुर की सोनी देवी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।
मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता दौड़ में प्रतिभाग करते खिलाड़ी ’ जागरण
स्पोटर्स स्टेडियम में मंडलीय एथलेटिक्स व बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते नीले कोट में डीएम संजीव सिंह, सीडीओ थमीम अंसरिया व बायें बीएसए एसपी सिंह ’ जागरण
प्रतियोगिता में कार्यक्रम प्रस्तुत करती उच्च प्राथमिक स्कूल चखेड़ी के बच्चे ’ जागरण