सिद्धार्थनगर : दो विद्यालय होंगे शिक्षक विहीन तो पांच में रहेगी एकल व्यवस्था
शिक्षा विभाग की अति महत्वाकांक्षी योजना बेसिक स्कूलों के चुनिंदा स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में बदल योग्य अध्यापकों की तैनाती कर कान्वेंट के तर्ज पर संचालित कर रही है। डुमरियागंज ब्लाक में 11 प्राथमिक व 10 जूनियर हाईस्कूल को इंग्लिश मीडियम में स्तर 2018-19 व 2019-20 में बच्चों को अंग्रेजी में ज्ञान परोसने का आदेश हुआ। जिसके लिए बाकायदा विभाग ने परीक्षा द्वारा पात्र शिक्षकों की तैनाती की। अब उक्त विद्यालयों पर तैनात हंिदूी माध्यम के शिक्षकों के समायोजन के लिए डायट बांसी पर बुधवार को काउंसलिंग भी करा दिया गया। जिससे अब पूर्व मावि कैथवलिया व तुरकौलिया में पढ़ा रहे सभी शिक्षकों को अन्य स्कूल पर जाना पड़ेगा। वहीं जूनियर खोरिया रघुवीर सिंह, भग्गोभार, कुंडी, अमौना तिवारी, बेवा हुसैन पर तैनात हंिदूी माध्यम के शिक्षकों हटने से एक एक शिक्षक ही बच रहे हैं। जबकि उक्त विद्यालयों पर छात्र संख्या भी ठीक है।
दरकिनार किया जा रहा संवर्ग
इंग्लिश मीडिएम स्कूलों पर तैनात उर्दू शिक्षकों को भी हंिदूी माध्यम मानकर उन्हें हटाया जा रहा। यह तब है जब इन शिक्षकों की नियुक्ति ही उर्दू पढ़ाने के लिए हुई थी। जिनमे पूर्व मावि कूंडी व कैथवलिया पर नियुक्ति उर्दू अध्यापकों को हटाने हेतु काउंसलिंग करा दी गई है। बीईओ चंद्रभूषण पांडेय ने कहा कि काउंसलिंग हो रही है। शासन के निर्देश पर आगे की व्यवस्था बनाई जाएगी।
डुमरियागंज : प्राशिसं ब्लाक अध्यक्ष मिर्जा महबूब हसन ने तत्कालिक काउंसलिंग व्यवस्था पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक इंगलिश मीडिएम स्कूलों पर तीन-तीन शिक्षकों की तैनाती नही की जाती है, तब तक हंिदूी माध्यम के अध्यापकों का समायोजन रोका जाना न्याय संगत होगा।