मथुरा : उप्र. बोर्ड के विद्यार्थी स्मार्ट फोन पर कर सकेंगे पढ़ाई
माध्यमिक शिक्षा परिषद विद्यार्थियों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहता है। सत्र 2018-2019 से हाईस्कूल एवं इंटर के विभिन्न विषयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम व पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई हैं।
एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता को और अधिक व्यापक बनाने के उद्देश्य से इन पाठ्यपुस्तकों की ई-बुक्स का लिंक माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा अपनी वेबसाइट (यूपीएमएसपी डॉट इडीयू डॉट आइएन) पर कर दिया गया है। छात्र-छात्र अपने अतिरिक्त समय और यात्र आदि में भी ई-बुक्स के माध्यम से ज्ञानार्जन कर सकेंगे।
उप्र. बोर्ड शिक्षा के स्तर को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार रणनीति तैयार कर रहा है। साथ ही छात्र-छात्रओं को सस्ता पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। जिला विद्यालय निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि उप्र. बोर्ड के विद्यार्थी एनसीईआरटी की पुस्तकें वेबसाइट पर भी पढ़ सकेंगे।