रायबरेली : बच्चों के हिस्से के भोजन से साहब के जन्मदिन की पार्टी
जी हां यह पार्टी कहीं और नहीं बल्कि नगर क्षेत्र से सटे अमावां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बावन बुजुर्ग बल्ला में हुई। मंगलवार को विद्यालय में दोपहर दो से तीन बजे के बीच एक पार्टी हुई, जिसे सोशल मीडिया पर बाटी-चोखा पार्टी नाम दिया गया। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस पार्टी में काफी कुछ बच्चों के हिस्से की सामग्री थी। रही सही कसर शिक्षकों ने पूरी की। साहब की आवभगत हुई। इसे शादी की सालगिरह कहें या फिर साहब के जन्मदिन की पार्टी। इसमें गुरुजनों को मौका मिला। नियमों को तार-तार करते हुए दावत का आनंद उठाया। फोटो वायरल होने के बाद अफसर सकते में हैं।
प्रकरण संज्ञान में आया है। पार्टी थी या फिर कुछ और। इसकी जांच होगी। इसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा।
पीएन सिंह, बीएसए।
सोशल मीडिया पर स्कूल में हुई दावत की वायरल हुई फोटो ’ वॉट्सएप ग्रुप
’>>अमावां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बावन बुजुर्ग बल्ला का मामला
’>>फोटो हुई वायरल तो बोले- खेल के विजेताओं को करने गए थे पुरस्कृत
बोले, नहीं थी गलत मंशा
खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कनौजिया बोले कि उनकी गलत मंशा कतई नहीं थी। शिक्षक गोष्ठी के बाद बच्चों को पुरस्कृत किया। उसी दौरान एक शिक्षक की शादी सालगिरह थी। तैयारी पहले से होने के नाते कुछ लोग मुङो भी जन्मदिन की बधाई देते हुए साथ आने की बात कही। नियमों को नहीं तोड़ा गया है। जांच के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।
पहले मासिक बैठक, फिर पुरस्कार वितरण
हालांकि स्थानीय गुरुजनों की मानें तो पहले मासिक बैठक हुई। इसमें शिक्षकों को शिक्षण की गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद जनपदीय क्रीड़ा में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।