रायबरेली : ठंड शुरू, बच्चों को नहीं मिल सके स्वेटर
परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को प्रतिवर्ष एक-एक स्वेटर निश्शुल्क प्रदान किया जाता है। जिसकी खरीदारी के लिए शासन द्वारा धनराशि प्रबंध समिति के खाते में भेजी जाती थी। इस बार जूते मोजे की तरह स्वेटर की भी आपूर्ति की जाएगी। क्षेत्र के 116 प्राथमिक व 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 14 हजार 950 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें प्राथमिक के 10668 व पूर्व माध्यमिक के 4282 बच्चे शामिल है। दिसंबर माह शुरू हो गया है। ठंडक भी बढ़ गई है, लेकिन स्वेटर अभी भी विद्यालय नहीं पहुंच सके हैं। जिससे ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं। बच्चों को स्वेटर कब मिलेंगे, इसकी जानकारी अफसरों को भी नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अभी उन्हें स्वेटर प्राप्त नहीं हुए हैं। स्वेटर बीआरसी आते ही स्कूलों में पहुंचाए जाएंगे।
116 प्राथमिक व 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 14 हजार 950 बच्चे हैं पंजीकृत, स्वेटर कब मिलेंगे इसकी जानकारी अधिकारियों तक को नहीं