हरदोई : अब कक्षा एक से चार के बच्चों की भी होगी लर्निग आउटकम परीक्षा
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का शैक्षिक स्तर परखने के लिए शासन के निर्देश पर लर्निंग आउटकम परीक्षा शुरू हुई है। अभी नवंबर में कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों की बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर परीक्षा कराई गई थी। जिसका ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी होगा। कक्षा आठ तक की परीक्षा के बाद अब कक्षा एक से चार तक डाटा फी¨डग शुरू कराई जा रही है। इसमें बच्चे का एसआर नंबर, बच्चे का प्रथम नाम, अंतिम नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड का श्रेणी, जाति, माता का नाम, आधार नंबर आदि पूरा ब्योरा दर्ज होगा। राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किया है। बीएसए ने बताया कि अब बच्चों का ब्लाक स्तर पर विवरण एकत्रित कर उसकी फी¨डग कराई जाएगी।
कक्षा एक से चार तक के बच्चों पर एक नजर
कक्षा एक- >>67922
कक्षा दो->>65057
कक्षा तीन->>65160
कक्षा चार->>65199
कुल बच्चे- >> 263338