लखनऊ : यूपीएसएसएससी ने कनिष्ठ लिपिक व कंप्यूटर आपरेटर परीक्षाएं स्थगित की, जानिए नई तारीख
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर बवाल के मद्देनजर कई जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी का असर अधीनस्थ सेवा चयन (यूपीएसएसएससी) आयोग की आगामी दो परीक्षाओं पर पड़ा है। आयोग ने 24 दिसंबर को होने वाली कनिष्ठ सहायक लिखित परीक्षा व 26 दिसंबर को होने वाली कंप्यूटर आपरेटर लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग ने दोनों परीक्षाओं की अगली तिथि भी घोषित कर दी है।
विज्ञापन
आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में रविवार को आयोग की असाधारण बैठक हुई। इसमें परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों के डीएम ने प्रवेश पत्र डाउनलोड होने में कठिनाई की जानकारी दी है। जिलाधिकारियों ने इस कठिनाई के मद्देनजर 24 दिसंबर व 26 दिसंबर को होने वाली सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की लिखित परीक्षाएं किसी अन्य तिथि में आयोजित कराने का आग्रह किया है।
आयोग ने विस्तृत विचार-विमर्श के बाद दोनों ही भर्तियों की प्रस्तावित लिखित परीक्षाएं स्थगित करने और नई तिथि घोषित करने का फैसला किया। बैठक में कनिष्ठ सहायक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 की लिखित परीक्षा 4 जनवरी 2020 को व कंप्यूटर आपरेटर सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2016 की लिखित परीक्षा 10 जनवरी 2020 को कराने का फैसला किया।
कनिष्ठ लिपिक भर्ती में करीब 5.35 लाख अभ्यर्थी हैं और 16 जिलों में यह परीक्षा कराने की तैयारी थी। कंप्यूटर आपरेटर के लिए करीब 16 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। यह परीक्षा लखनऊ में होनी थी।
आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि नई तिथियों में परीक्षाओं की पाली व केंद्र संबंधी पुनरीक्षित सूचना के साथ पुनरीक्षित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर नजर रखने का निर्देश दिया है