प्रयागराज : प्रश्नपत्र से यूपी ‘गायब’ अभ्यर्थियों में नाराजगी
प्रतियोगी छात्र उत्तर प्रदेश से जुड़ा प्रश्न न पूछने को बड़ी चूक बता रहे हैं। अचानक हुए इस बदलाव को पाठ्यक्रम से उत्तर प्रदेश को गायब करने की साजिश के रूप में देखा जा रहा है। इसके मद्देनजर भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह ने मुख्यमंत्री, उप्र लोकसेवा आयोग अध्यक्ष व कार्मिक सचिव को ई-मेल के जरिए शिकायत की है। अपनी शिकायत में बताया कि देश के अलग-अलग प्रदेशों में स्थित आयोग वहां से जुड़े प्रश्नों का कोटा तय किया है। इसके तहत मध्य प्रदेश से 30, राजस्थान से 25, हिमाचल प्रदेश से 30 व बिहार की पीसीएस परीक्षाओं में उनके प्रदेश से जुड़े 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। उन्होंने प्रश्नपत्र से उत्तर प्रदेश को नजर अंदाज करना, गलत प्रश्नों को जारी रखना, 13 गुना नियम से आधिकाधिक मुख्य परीक्षा से अयोग्य घोषित करने को साजिश बताते हुए आयोग अध्यक्ष से स्थिति साफ करने की मांग की है। (इनपुट: प्रयागराज)