मैनपुरी : पाठशाला पहुंची एसटीएफ खंगाले खरीद के दस्तावेज
एसटीएफ ने शासन को मिली एक शिकायत की जांच के लिए जिले में दस्तक दी तो सभी सतर्क हो गए। बीएसए कार्यालय आई टीम के अधिकारी और सदस्यों ने कार्यालय में कई मामलों से जुड़ा रिकॉर्ड देखा। बीएसए कार्यालय में रिकॉर्ड खंगालने के बाद मैनपुरी और सुल्तानगंज ब्लॉक के कई स्कूलों में भी पहुंची। स्कूलों में सरकार से पुस्तक और खेल किट को मिली राशि की जानकारी जुटाई। राशि से मिली पुस्तकें और खेल किट भी देखी गई। इसके अलावा टीम ने स्कूलों में कई और ¨बदुओं पर शिक्षकों से वार्ता की और रिकार्ड के अलावा बिल-वाउचर भी देखें।
एसटीएफ अधिकारी और सदस्यों ने बेसिक के स्कूलों में सामान खरीद के तथ्य जुटाए और सामान की मौजूदगी को भी देखा। टीम सदस्यों ने बीएसए कार्यालय में भी रिकॉर्ड को देखा और उससे संबंधित कर्मचारियों से बात की। टीम ने कार्यालय की इसी साल बनाई गई चाहरदीवारी की वीडियो भी बनाई। कार्यालय के बाबुओं से बातचीत की। पुस्तक मेला से किताबों की खरीद की जानकारी की।
जानकारों का कहना है कि वर्ष 2017-18 में पढ़े भारत-बढ़े भारत योजना की धनराशि में गबन और किताबों की खरीद में कमीशन, खेल किट में घपला, फर्जी शिक्षक प्रकरण, चंदा से कार्यालय का सुंदरीकरण करने समेत अन्य गंभीर मामले हैं। एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि यह गोपनीय जांच है, कुछ बता नहीं सकते। वहीं, बीएसए विजय प्रताप सिंह का कहना है कि टीम जांच को आई थी।