मैनपुरी : शिक्षकों की शिकायत पर दारोगा लाइन हाजिर
सोमवार को शिक्षकों ने पुलिस की कहानी को झूठा बताते हुए एसपी से शिकायत की थी। एसपी अजय कुमार ने थाना घिरोर के दारोगा अजय कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच एएसपी ओमप्रकाश सिंह को सौंपी है। इंस्पेक्टर घिरोर आदित्य कुमार ने 19 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय में शस्त्र फैक्ट्री पकड़े जाने का मामला दर्ज कराया था। इसमें घटनास्थल थाना घिरोर के गांव ओय स्थित पूर्व माध्मिक विद्यालय बताया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई में तीन लोग पकड़े गए थे। मामले की जानकारी होने पर विद्यालय के शिक्षकों ने थाना घिरोर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि विद्यालय में शस्त्र फैक्ट्री नहीं पकड़ी गई है। पुलिस ने झूठी कहानी गढ़कर विद्यालय को बदनाम किया है।
शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी ने प्रारंभिक जांच कराई तो पता चला कि मुकदमा दर्ज करने में दारोगा अजय कुमार की संलिप्तता है। हालांकि घटना के वादी इंस्पेक्टर घिरोर है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
विद्यालय में शस्त्र फैक्ट्री पकड़े जाने की कार्रवाई ने पकड़ा तूल शिक्षकों की शिकायत पर एसपी ने दिया एएसपी को जांच का आदेश