मुजफ्फरनगर : डीएम और विधायक ने जाना बच्चों का हाल, एनजीओ होगी ब्लैकलिस्ट, देरशाम कराया मुकदमा दर्ज
एनजीओ होगी ब्लैकलिस्ट
बीएसए रमा सागर पति त्रिपाठी ने बताया कि मिड डे मील परोसने वाली एनजीओ जनकल्याण सेवा समिति एनजीओ ब्लैकलिस्ट होगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएम को आख्या भेज दी गई है, जिसमें सीधे तौर पर दोषी एनजीओ ही है। शासन को भी इस बारे में पत्र भेजा जाएगा। वहीं इस मामले को लेकर डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने प्रधानाचार्य से वार्ता की। डीआईओएस का कहना है कि इस प्रकरण के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी चाहिए।
देरशाम कराया मुकदमा दर्ज
मंगलवार की देरशाम मिड डे मील के समन्वयक विकास त्यागी की तहरीर पर भोजन बनाने वाली संस्था जनकल्याण सेवा समिति, कालेज प्रधानाचार्य विनोद कुमार, सहायक अध्यापक डा. मुन्नू प्रसाद, संजीव कुमार व बबीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।