मुरादाबाद : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबाद
क्षेत्र के गांव अमरपुर काशी की ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर चयनित गांवों में जागरूकता रैली निकाली। गुरुवार को कार्यक्रम अधिकारी अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव आरीखेड़ा ,जबकि कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव शाहपुर में बेटी बचाओ पर रैली निकाली गई । इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को बेटियों के महत्व के बारे में बताया। कहा कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को चयनित गांव के लिए रवाना किया। इस दौरान बेटी का महत्व बताया। इस मौके पर डॉ अशोक कुमार, डॉ वैभव राघव, डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह शाक्य, डॉ संजय कुमार, डॉ जितेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ अरशद अली, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ जगपाल सिंह, भुवनेश कुमार, अनु चौधरी, प्रियंका सिंह और हरवीर सिंह आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इसके अलावा स्वयंसेवकों में ममता, विमलेश, सुधा, चंद्रकांता, खुशबू, शायमीन, निशा, स्वाति, शिवानी और अनमोल आदि सहित अनेक का सहयोग रहा।