मैनपुरी : बेसिक शिक्षा कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम पर अवकाश की सूचना नहीं देने वाले खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों पर बीएसए करें कार्रवाई - जिलाधिकारी
जासं, मैनपुरी: अवकाश की सूचना नहीं देने वाले खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों पर बीएसए कार्रवाई करें। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने और विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थित सुनिश्चित कराए जाने के लिए भी बीएसए जुटें। खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश पर जाने की सूचना बेसिक शिक्षा कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम पर दर्ज कराएं।
यह निर्देश डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बीएसए को देते हुए कहा कि ऐसे खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, जिनके द्वारा अपने अवकाश की सूचना बीएएस में स्थापित कंट्रोल रूम में अंकित न कराई जाए। बीएसए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, अध्यापकों का जनपद स्तरीय वाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें उनके अलावा सीडीओ और संबंधित एसडीएम को शामिल करें। विद्यालय में बच्चों के पंजीकरण के सापेक्ष उनकी उपस्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति निरंतर प्रत्येक विद्यालय द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड की जाए। प्रत्येक विद्यालय में उपस्थिति, मिडडे मील और शासन की अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन कराने के लिए बीएसए जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि बीएएसए उन विद्यालयों की सूची सीडीओ और डीपीआरओ को उपलब्ध कराएं, जिन विद्यालय में शौचालय उपलब्ध नहीं है, बीएसए एक माह की समीक्षा के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराएं जिनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कर अच्छा कार्य किया है, ऐसे खंड शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा, जिन शिक्षकों द्वारा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने में लापरवाही बरती जाएगी उनके विरुद्ध वेतन वृद्धि एवं वेतन रोकने आदि की कार्रवाई होगी। ऐसे निर्देशों पर 15 दिन में अमल भी हो।