श्रावस्ती : एएसपी बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया कानून का पाठ
बच्चे भी अपने बीच एएसपी को पाकर खुश हुए। बच्चों से बारी-बारी उनकी रूचियों को पूछकर आगे बढ़ने का मूल मंत्र देकर हौंसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से यह भी पूछा कि बड़ा होकर क्या बनेंगे? इसमें किसी ने डीएम, एसपी तो किसी ने डॉक्टर, इंजीनियर व शिक्षक बनने की बात कही। इसके बाद उन्होंने खुद चाक-डस्टर उठाया और ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों को मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को आपात स्थिति में प्रयुक्त किए जाने वाले टोल फ्री नंबरों के बारें में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में छात्र से जानकारी लेते एएसपी बीसी दूबे ’ जागरण